मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) गुरुवार को ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह पुरवा ब्रांच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक की जर्जर पड़ी बिल्डिंग का जल्द पुनर्निर्माण करवाने का आश्वासन दिया हैं।
ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह ने पुरवा ब्रांच का औचक निरीक्षण किया। बैंक परिसर में गंदगी देख मातहतों पर नाराज़गी ज़ाहिर कर सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं ब्लाक के तुसरौर गांव निवासी फूलचंद्र और राजरानी को साठ हज़ार रुपए की कृषि ऋण की चेक वितरित की। अध्यक्ष ने तहसील प्रभारी को दैनिक वितरण का डाटा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। उसके बाद नगर के मोहल्ला बेगमगंज में बैंक की सरकारी जर्जर बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने जल्द कस्बे और ब्लाक वासियों को पुनर्निर्माण करवा नई बैंक बिल्डिंग की सौगात देने का आश्वासन दिया। इस दौरान अनुभाग अधिकारी उपेंद्र सिंह, ब्रांच मैनेजर चंद्रकली, रियाज़ुल हसन, योगेंद्र नाथ द्विवेदी, अदीब हसन, रमेश चंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहें।