मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) मौरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दीवानखेडा का एक ईंट भट्टा में मजदूरी का काम करने वाले 45 वर्षीय पप्पू यादव का गांव से कुछ दूर राजकुमार के खेत में लगे नीम के पेड़ में प्लास्टिक रस्सी से शव लटका सुबह शौचक्रिया करने गए एक ग्रामीण ने देख परिजनों को सूचना दी। वहीं स्वजन की सूचना पर पहुंची थाना मौरावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवमई मजरा दीवानखेडा निवासी 45 वर्षीय मजदूर पप्पू यादव की पत्नी सोनी 40 की तबीयत बिगड़ी रहती है। पप्पू यादव बगल के गांव खेरवा में एक ईंट भट्टा में मजदूरी करता है जिसका गांव के राजकुमार के खेत में लगे नीम के पेड़ में प्लास्टिक रस्सी से शव लटका देख एक ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी। वहीं परिजन की सूचना पर पहुंची मौरावां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पप्पू यादव की पत्नी सोनी, बेटी प्रतिभा, बेटे प्रतीक का हाल बेहाल रहा। इस संबंध में थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।