कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर मे राष्ट्रीय खाघ निगम के केन्द्रीय महामंत्री व हिदं मजदूर सभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व हिंद मजदूर सभा कानपुर मंडल के अध्यक्ष तारणी कुमार पासवान ने कहा कि पंजाब हरियाणा के शम्भू बार्डर पर किसानों द्वारा अपनी सही मांग व प्रदर्शन करने पर बेकसूर किसानों के ऊपर पुलिस बल द्वारा देशद्रोहियोँ के समान लाठीचार्ज गोलाबारी टियर गैस का प्रयोग किया गया जिसमे 24 वषीर्य युवा किसान की मौत हो गई!तथा दर्जनो किसान घायल हो गए। केन्द्रीय सरकार के अभूतपूर्व अकारण, बर्बल बल के विरोध में कानपुर के लाखों श्रमिको महिलाएँ बेरोजगार युवको ने काला फीता बांधकर काला दिवस मनाते हुए व नारा लगाते हुए गोल चौराहा कानपुर से पैदल मार्च कर अपर श्रमायुक्त कानपुर को राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम का ज्ञापन सौपा गया।इसमे तारणी कुमार पासवान एस एन तिवारी, एच एम एस जैदी, योगेश ठाकुर, कैलाश पासवान, जितेश कुमार, असीत कुमार सिंह, , राजीव खरे, आर. डी. गौतम, सियाराम जगन्न्नाथ साहू ,रघुवीर सिह,वी के यादव,विद्याकान्त तिवारी आदि मौजुद रहे।