कानपुर नगर (अमर स्तम्भ) / कानपुर मे नशा नाश की जननी है, धर्म के नाम पर बलि प्रथा बंद करें आदि नारे के साथ करौली शंकर महादेव के शिष्यों ने यशोदानगर से भाभानगर तक दंडवत यात्रा निकाली। यह यात्रा दो दिन पूर्व सरसैया घाट से शुरू हुई थी। भक्तों ने का जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। इस दौरान करौली शंकर महादेव ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के जीवन को तबाह तो करता ही है अपने परिवार को भी बर्बाद करता है। उन्होंने कहा कि हमें यह संकल्प लेना है कि हम नशा नहीं करेंगे। उन्होंने बलि प्रथा के विरुद्ध देशव्यापी मुहिम शुरू करने की घोषणा की।
इस अवसर पर शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुबोध चोपडा, महिला अध्यक्षा श्रीमती मीना द्विवेदी, विनय वर्मा, दुर्गेश मनी त्रिपाठी, आयुष द्विवेदी, मनोज तिवारी, पवन तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, रमेश बाजपेई आदि रहे