जयपुर- समर्पण वेलफेयर फाउण्डेशन से जुड़े युवाओं के प्रेरणास्रोत नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मानव सेवा के लिए होली पर्व के दिन विजय अरोड़ा व अपने साथियों के साथ रंगों से खेलने से ज्यादा अपने कर्तव्य को महत्व देते हुए आपातकालिन स्थिती कैंसर से पीड़ित मरीज की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान कर उस परिवार की खुशियों को बनाए रखने का कार्य किया हैं, होली के दिन फलोदी से आई कैंसर से पीड़ित महिला को प्लेटलेट्स दे कर न केवल इंसानियत की मिसाल पेश की बल्कि भाईचारे व खुशियों भरें त्योहार होली पर खेले जाने वाले रंगों की अलग ही छटा बिखेरते हुए समाजिक कर्तव्य को पुर्ण किया।नरेंद्र सिंह राठौड़ ने 108 बार रक्त दान कर चुके है।फाउंडेशन के सी भाटी ने बताया कि नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अब तक 50 बार होल ब्लड, 52 बार एसडीपी तथा 6 बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं।