अवधेश सिंह दैनिक अमर स्तंभ
सिरौली/आंवला:-प्रदेश सरकार में गोवंशीय पशुओ की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसके बाद भी निचले स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है कुछ ऐसा ही मामला सिरौली के बड़ागांव चौकी के पास से सामने आया है
क्षेत्र में आवारा गोवंश सड़कों के किनारे घायल अवस्था में मिल जाएंगे और कुछ तो ऐसे हैं जो दो-तीन दिन से मौत के लिए तड़प रहे हैं मगर कोई देखने वाला नहीं है ऐसा ही मामला बड़ागांव पुलिस चौकी के सामने एक गाय दो दिन से पड़ी हुई है जिसकी थोड़ी-थोड़ी सांस चल रही है और बड़ागांव पुलिस चौकी के सामने सड़क किनारे गाय पड़ी देख लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और इंटरनेट पर वायरल कर दी । बड़ागांव पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गाय जिंदगी मौत की सांस ले रही हैं फिर भी जिम्मेदार देखने तक नहीं पहुंचे और ना ही उपचार के लिए कोई व्यवस्था की गई।
बड़ागांव ग्राम प्रधान पुत्र अनिल कुमार ने बताया की बड़ागांव पुलिस चौकी के सामने गुलड़िया रकबा आता है और हमें कोई सूचना देगा तभी तो पता चलेगा और यह तो पुलिस को देखना चाहिए कि उनके चौकी के सामने गाय पड़ी है 2 दिन से उन्होंने किसी चिकित्सा अधिकारी को सूचना क्यों नहीं की
डॉ संजय वर्मा का कहना है कि हमारे पास बड़ा गांव चौकी से सूचना मिली थी हमने दवाइयां दे दी है गाय को उठाने का काम वीडियो और ग्राम प्रधान का है