पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / इस शनिवार SCPL में डीएवी ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में यूबीआई हीरोज़ ने अपने लिए करो या मरो वाले मुक़ाबले में एमओएम वैभव मिश्रा तथा बेस्ट बल्लेबाज़ आकिब के शानदार प्रदर्शन से जीत दर्ज की। 136 रनों का पीछा मात्र 15 ओवर में हीरोज़ की टीम द्वारा कर लिया गया। वैभव ने 53 तथा आकिब ने नाबाद 58 रन बनाए। चार विकेट लेने वाले श्वेत धवन बेस्ट गेंदबाज चुने गए। एमवीपी बॉब टाइटन्स के गौरव गाबा अपने 44 रनों के कारण चुने गए।दूसरे मैच में ए टीम ने एमओएम अंकुर त्यागी की आग उगलती गेंदबाज़ी के चलते उनके 5 विकेटों के दम पर बीयूपीजीबी किंग्स को परास्त किया। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीयूपीजीबी किंग्स 12 ओवर मे मात्र 63 रनों पर ताश के पत्तों की भांति बिखर गई। बाएँ हाथ के स्विंग गेंदबाज़ तथा कप्तान अक्षय आनंद को तीन विकेट लेने पर बेस्ट गेंदबाज़ तथा बीयूपीजीबी के तरुण को 26 रनों की पारी से बेस्ट बैट्समैन चुना गया।आकाश वर्मा बेस्ट फील्डर चुने गए।
दिन के अंतिम मैच में सप्रू मैदान में एमओएम दिव्यान्शु मिश्रा उर्फ डीएम के हरफनमौला प्रदर्शन से 61 रनों से योद्धास ने जीत दर्ज की।