पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / जिलाधिकारी , राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में डी0एम0सी0ए0ई0 कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद कानपुर नगर के समस्त 3614 पोलिंग स्टेशनों पर जनपद में चयनित 26478 दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किए जाने, तथा जनपद के समस्त बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधानुसार समस्त 3614 पॉलिंग स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किए जाने हेतु बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सक्षम ऐप
विकसित किया गया है।उक्त ऐप को सभी दिव्यांग मतदाता अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने एवं मतदान के दिन मतदान केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। सक्षम ऐप की जानकारी सभी दिव्यंगजनों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांग जनों को सक्षम ऐप की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाए।