पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब के सचिव आयुष अग्रवाल ने बताया की यह टूर्नामेंट स्वर्गीय राजेश अग्रवाल (पूर्व सचिव गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब व पूर्व कोषाध्यक्ष कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन) को समर्पित है,यह टूर्नामेंट गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया है कानपुर दक्षिण क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है।यह टूर्नामेंट दिवंगत राजेश अग्रवाल की स्मृति में एक श्रद्धांजलि है जो क्रिकेट के खेल को दिल से चाहते थे और कानपुर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान अदा किया पीयूष अग्रवाल अध्यक्ष गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब ने बताया कि हमारे बीच बीसीसीआई अम्पायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य व आगामी आई.पी.एल लखनऊ के मैचों में भी अम्पेयरिंग करेगे वाले ए.पी. सिंह समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित है जिन्होंने अपने क्रिकेट गांधी ग्राम क्रिकेट से स्व राजेश अग्रवाल के मार्ग दर्शन मे शुरू किया इस टूर्नामेंट के महत्व का प्रमाण है।अनिल रावत ने बताया कि प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता आज से उक्त प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत बी डिवीजन की सुपीरियर स्प्रिट, कैण्ट लॉयन्स, बावे लालू जसराई, साउथ जिमखाना, बी०सी०ए०, कानपुर इगलेट, स्र्पोटिंग यूनियन एवं गांधीग्राम किकेट क्लब टीमें भाग ले रही हैं।रोमांचक मैच 6 अप्रैल को होने वाले फाइनल तक जारी रहेंगे। हम कुछ रोमांचक खेलों और एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद करते हैं।टूर्नामेंट के प्रथम मैच का उद्घाटन मुख्य आतिथि आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा किया गया इस अवसर के सी ए सचिव कौशल किशोर,आलोक गुप्ता,चंकी गुप्ता,दिनेश कटियार , पी एस नेगी,अब्दुल रहमान,राजेश सिंह,मो क़ासिम , जॉनी आदि लोग उपास्थि रहे।