*बाकलपुर में लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही आई सामने। बहुत बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा।*
रवेन्द्र पाल सिंह जादौन दैनिक अमर स्तम्भ
एटा-अवागढ़। सकरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत इसौली जलेसर मार्ग स्थित गाँव बाकलपुर में बुधवार देर रात एक ओवर लोड ट्रक सड़क किनारे बन रही नाली में घुस गया। ट्रक एक मकान की दीवार से चिपक गया जिस मकान में रात में मकान मालिक राजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। नाली के ठीक ऊपर ग्यारह हजार की हाई वोल्टेज बिजली की लाइन जा रही है और वहीं पर सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर भी रखा हुआ है। अगर ट्रक बगल में लगे हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर से टकराकर घर में घुस जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बाकलपुर गाँव में सालों से खराब सड़क के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसकी ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत की गई और समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलो पर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की गई थी। तब जाकर लोक निर्माण विभाग की कुंभकरणी नींद टूटी और चार महीने पहले बाकलपुर में सड़क किनारे नाली निर्माण शुरू किया गया। लेकिन नाली निर्माण में अनियमितता बरतते हुए मानक के विपरीत निर्माण कार्य करवाया गया है। नाली निर्माण में अधिकतर काली बालू का इस्तेमाल किया गया है। ठेकेदार ने नाली और सड़क के बीच में गिट्टी डालने की जगह रेत डाल दिया है जिसकी वजह से ट्रक ड्राइवर को अंदाजा नहीं लग सका और दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक नाली में घुस गया। इसौली जलेसर मार्ग पर रोजाना सुबह पाँच बजे से सात बजे तक मोरंग और बालू के ओवर लोड डम्पर जलेसर, सिकंदरा राऊ और हाथरस के लिए निकलते हैं। सड़क खराब करने में काफी हद तक इन ओवर लोड डम्परों का भी योगदान है।
रिपोर्ट- रवेन्द्र जादौन