होली पर जुआ खेलते हुए लोगो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।
*एटा–थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, थाना सकरौली पुलिस द्वारा लकड़ी के छल्लो से रुपयों की हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 04 अभियुक्तों को 10110 रूपये नगद एवं 58 छल्लो व 22 लकड़ी के गुटको पर नोट चुपके हुए सहित दिनांक 27/ 3/ 2024 को किए गिरफ्तार *
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी दोहरे के कुशल नेतृत्व में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को 10110 रूपये नगद व 58 लकड़ी के छल्ले व 22 लकड़ी के गुटको पर नोट चुपके सहित ग्राम इसौली में तीज के मेले से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर मुकदमा अपराध संख्या 24/2024 धारा 13 सार्वजनिक युवा अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*
1. हसमुद्दीन पुत्र नियामत अली निवासी कायथा थाना नारकी जनपद फिरोजाबाद
2. गजेंद्र पाल पुत्र भरत सिंह निवासी उपरोक्त
3. विष्णु कुमार पुत्र गजेंद्र पाल निवासी उपरोक्त
4. संतोष कुमार पुत्र गीतम सिंह निवासी उपरोक्त
*बरामदगी का विवरण*
1. 10110 रुपए 58 लकड़ी के छल्ले 22 लकड़ी के गुटको पर नोट चिपके हुए
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. नरेश जादौन थाना अध्यक्ष सकरौली 2. उ0 नि0 जितेंद्र कुमार गौतम
3. हेड कां0 सुनील कुमार
4. का0 कुलदीप कुमार
5. का0 हर्ष कुमार
6. का0 अजय कुमार 7. कांस्टेबल ओमपाल