*एटा– थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, थाना सकरौली पुलिस द्वारा पशु चोरी के मुकदमों में चल रहे वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।* भेजा जेल।
जलेसर संवाददाता दैनिक अमर स्तम्भ
एटा-जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी जलेसर कृष्ण मुरारी दोहरे के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा थाना सकरौली पर पंजीकृत मुअसं0– 7/24 धारा 379,411 भादवि व मु0 अ0 स012/24 धारा 379,411 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त वसीम उर्फ कल्ला पुत्र अकील निवासी नई बस्ती बड्डू नगर थाना कोतवाली जनपद कासगंज को दिनांक 29.03.2024 को एक देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ लालपुर बम्बे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*
1. वसीम उर्फ कल्ला पुत्र अकील निवासी नई बस्ती बड्डु नगर थाना कोतवाली जनपद कासगंज अभियुक्त का आपराधिक इतिहास 1. मु0 अ0 सं0 7/24 धारा 379,411 आईपीसी थाना सकरौली एटा 2. मुकदमा अपराध संख्या 12/2024 धारा 379 411 आईपीसी थाना सकरौली जनपद एटा 3. मुकदमा अपराध संख्या 23/24 धारा 379, 411 आईपीसी थाना अवागढ़ जनपद एटा 4. मुकदमा अपराध संख्या 24/24 धारा 379 आईपीसी थाना किरावली जनपद आगरा 5. मुकदमा अपराध संख्या 32 / 24 धारा 379 आईपीसी थाना कमला नगर जनपद आगरा 6. मुकदमा अ 0स0 281 / 23 धारा 380, 411, 457 आईपीसी थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 7. मुकदमा अ0स0 574 / 2023 धारा धारा 380, 457 आईपीसी थाना कोतवाली देहात 8. मुकदमा अपराध संख्या 129 / 23 धारा 120B 379 411 आईपीसी थाना अवागढ़ एटा 9. मुकदमा अपराध संख्या 54/ 2023 धारा 379 आईपीसी थाना कोतवाली देहात एटा
10. मुकदमा अ0स0 121 / 22 धारा 379 आईपीसी थाना मिरेहची जनपद एटा
*गिरफ्तार करने वाली टीम–*
1. नरेश जादौन थाना अध्यक्ष सकरौली
2. उ0नि0 अजय कुमार 3. हेड का0 सुनील कुमार 4. का0 हर्ष कुमार