इसौली चौराहा बाईपास रोड पर अज्ञात वाहन ने पत्रकार को रौंदा,मौके पर ही दर्दनांक मौत
जलेसर संवाददाता दैनिकअमर स्तम्भ
एटा/जलेसर। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कोतवाली जलेसर क्षेत्र के इसौली चौराहा बाईपास रोड पर अज्ञात वाहन ने पत्रकार पवन वार्ष्णेय को रौंद दिया,हादसे में पत्रकार पवन वार्ष्णेय की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई,घर के बाहर टहलते समय हुआ बड़ा हादसा,मृतक पत्रकार पवन वार्ष्णेय जनसंदेश न्यूज से रिपोर्टर थे। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह के लिए भेज दिया है। पुलिस सबूत जुटाने के लिए जांच में जुटी हुई है।