युवक की हत्या का सफल अनावरण,पूर्व से मृतक के अपनी भाभी से थे मधुर सम्बन्ध

0
125

युवक की हत्या का सफल अनावरण,पूर्व से मृतक के अपनी भाभी से थे मधुर सम्बन्ध
जलेसर संवाददाता दैनिक अमर स्तम्भ एटा/मुशियार। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र के अन्तर्गत थाना कोतवाली जलेसर के गांव मुशियार में हुई युवक की हत्या का सफल अनावरण,पूर्व से मृतक के अपनी भाभी से थे मधुर सम्बन्ध,भाभी ने युवक को रास्ते से हटाने के लिए गला दबा कर कर दी थी हत्या।

घटना का  विवरण-
दिनांक 29.03.2024 को थाना जलेसर पर वादी पातीराम पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम मुसियार थाना जलेसर जिला एटा द्वारा अपने पुत्र सतीश कुमार की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तारी तथा अनावरण –
विवेचना के दौरान अभियुक्ता गुड्डी देवी उर्फ चन्द्रवती पत्नी सुनील कुमार निवासी मुसियार थाना जलेसर एटा का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 31/03/24 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रही अभियुक्ता को समय करीब 11.30 बजे मुखबिर की सूचना पर रेलवे फाटक अवागढ़ के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here