अति पिछड़े समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, चिन्तन शिविर में आगामी मतदान पर मंथन रहा जारी ।
जलेसर संवाददाता दैनिक अमर स्तम्भ
एटा /जलेसर- अति पिछड़े समाज के सौजन्य से लोंग श्री इण्टर कालेज मुसियार के प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोधी,कुशवाहा, शाक्य,बघेल, सविता, प्रजापति, शैन,कश्यप, निषाद, राठौर, ठठेरे,दर्जी,बंजारा समाज के लोगों को सहभागी बनाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर अति पिछड़े समाज की एकजुटता,भाईचारे की भावना, सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक स्थिति में सुधार, मेधावी छात्रों की प्रशासनिक भागीदारी, समाज में व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों, पाखण्डों का अंत,राज्य स्तर पर अति पिछड़े समाज के अधिकार कैसे प्राप्त करें आदि बिन्दुओं पर वक्ता बन्धुओं ने अपने संबोधन में ओजपूर्ण वक्तव्य देकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले मुख्यधारा में वर्तमान सांसद एस पी सिंह बघेल, नगरपालिका की प्रथम नागरिक गौरी वर्मा, संजीव वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गजेन्द्र धनगर, सतीश नायक, केदारजी लाल प्रजापति , बनवारी लाल सविता, रामजी लाल राजपूत, पवन प्रजापति प्रधान, नीलम प्रजापति,नीतू कुशवाहा, नरोत्तम सिंह राठौर, राम प्रकाश कश्यप, सुनील बघेल, अमित प्रजापति ,विवेक प्रजापति व अनेक ग्रामीण क्षेत्रीय अति पिछड़े समाज के गणमान्य नागरिकों की साझेदारी व सहभागिता रही। कार्यक्रम के संयोजक पिंकेश लोधी व नरेन्द्र कुमार सविता के अथक प्रयासों से सफलतम शिखर की ओर अग्रसर होने का प्रयास किया गया।