महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलानिर्वाचन /जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है।जिसके क्रम में आज सरसैया घाट पर सफाई अभियान व शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे जी एन के इंटर कॉलेज, काइस्ट चर्च इंटर कॉलेज, एम जी इंटर कॉलेज, जी वी इंटर कालेज आदि कालेज के शिक्षक व शिक्षकाओ ने शिरकत किया। सभी विघालय के बचचो के हाथ मे चुनाव से सम्बंधित तख्ती में लिखे स्लोगन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।
आगामी लोकसभा चुइसमे शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हाथों में तख्ती लेकर पहले मतदान फिर जलपान,लोकतंत्र का यह आधार वोट न हो बेकार,मतदान के दिन न घर मे रहना वर्ना 5 साल पड़ेगा सहना के स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया। बच्चो ने सरसैया घाट पर सफाई अभियान किया गया।
पिछली बार लोकसभा मे मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था। जिसको लेकर इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है की इस बार का मतदान प्रतिशत 75 % से ऊपर रहना चाहिए। उसी के चलते मतदाता को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली व शपथ ग्रहण कराया गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर इस बार जिलाधिकारी के निर्देशन में वोटर लिस्ट को लेकर भी काफी काम हुआ है और पहले की अपेक्षा इस बार की वोटर लिस्ट काफी अच्छी हुई है। मतदाता को किसी भी तरह की अगर जानकारी चाहिए है तो वह वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से जानकरी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। पानी की भरपूर व्यस्थता की जा रही है। इसमे प्रमुख रूप से जिला विघालय निरीक्षक अरूण कुमार, वी के सिह,आर सी मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा,शिवेंद्र सिंह भदौरिया,अजीत शुक्ला,रवि कुमार,आत्मा राम आदि लोग मौजूद रहे।