मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा चोरी की घटनाओं के खुलासे एवं माल सहित मुल्जिम की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी, राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 11.04.2024 को न्यू बजाज किराना स्टोर पुरानी तहसील टीकमगढ मे रात्री मे अज्ञात आरोपियो द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान का सामान चोरी कर लिये गये थे। जिस पर थाना कोतवाली मे अपराध क्र. 372/23 धारा 457,380 ता०हि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। प्रकरण की घटना के बाद से ही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियो की पता-साजी तथा गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा थे। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी बीडियो फुटेज, देखे गए जिसमें पुलिस ने पाया कि उक्त अपराध मे कम उम्र के दो बालको द्वारा चोरी की गई है।जो लगातार उक्त अपराध घटित करने वाले बालको की पुलिस द्वारा तलाश एवं मुखबिर की सहायता से उक्त घटना कारित करने वाले विधि विरूध्द दो बालको को अभीरक्षा में लेकर उनसे चोरी गया मसरूका बरामद किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी० आनंद राज, उनि० सुरेन्द्र सिंह, प्रआर0 644 सतीश शर्मा, प्रआर0 247 मनोज, आर0 594 मुकेश, आर0 591 अरविंद, आर0 541 अनिल, आर0 रीतेश मिश्रा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।