मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में एक दिन पहले हुए हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 31 वर्षीय सुशील यादव की हत्या के आरोप में उसके मामा के लड़के बृजेंद्र ऊर्फ छोटू यादव उम्र 21 साल निवासी मौजीपुरा थाना जेरोन और मृतक की 25 वर्षीय पत्नी को गिरफ्तार किया है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी बृजेंद्र ने सुशील की हत्या की थी।
रविवार को टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर दिगौड़ा थाना क्षेत्र के पूनोल नाले में कुराई निवासी सुशील यादव की डेड बॉडी मिली थी। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की संभावना जताई थी।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। एसपी रोहित काशवानी ने मामले की जांच के लिए एएसपी सीताराम और जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के निर्देशन में टीम गठित की।
वारदात के 48 घंटे के अंदर मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी बृजेंद्र का मृतक सुशील की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर सुशील की हत्या की योजना बनाई।
शनिवार रात आरोपी बृजेंद्र ने सुशील को बुलाया और पूनोल नाले के पास शराब पी। जब सुशील काफी नशे की हालत में हो गया तो आरोपी ने उसके सिर में पत्थर और हथौड़े से बार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव नाले में फेंक दिया।
एसडीओपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी बृजेंद्र और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया है।