इमरान खान
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तम्भ)
ऊसराहार थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद जिसमे इनके कब्जे से 11 निर्मित, 02 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 01 अधिया रायफल, 02 देशी रायफल, 02 अर्धनिर्मित अधिया 12 बोर, 09 जिन्दा कारतूस एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
आगामी लोकसभा के दृष्टिगत थाना ऊसराहार पुलिस टीम भरतिया अण्डर पास से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति गडरियान की मडैया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर खाली पडे खंडहर के पीछे अवैध तमंचे बना रहे है एवं पुराने तमंचों की मरम्मत कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये 02 व्यक्तियों को कुदरैल के गोल चक्कर से गडरियान की मडैया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर खण्डहर के पास से समय करीब 21:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया
दोनो गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सरवेन्द्र यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 38 वर्ष
2.ललित उर्फ चिरैया पुत्र विश्राम सिंह निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी/हिस्ट्रीशीटर(HS. NO-82A, HS. NO -12B) है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या, अपहरण जैसे आपराधिक कृत्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ऊसरहार पुलिस टीम को 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया ….