मन में रख हौसला सतत तू आगे बढ़ता चल न होना विचलित तू प्रशस्त होगा तेरा ये कल ।
जिंदगी जिंदादिली का नाम है, यदि हौसला साथ हो ।
कर्म अच्छे हों सदा तो प्रभु का सर पर वरद हाथ हो ।
जंग -ए – मैदान में जीतते हैं वही जिनमें होता है हौसला ।
लक्ष्य पाने के हेतु हिम्मत से, करते हैं जाँबाज तय फासला ।
बुलंद हौसलों के साथ, कर्मवीर अपनी मंजिल पाते हैं ।
कितनी भी मुसीबतें आएँ पर, ये कभी नहीं घबराते हैं ।
हौसला हो तो लोग पहाड़ की बुलन्दियों पर पहुँच जाते हैं ।
हौसला रख कर ही सत्यनिष्ठा के बल पर ध्येय प्राप्त करते हैं ।
मेहनत, लगन और ईमानदारी से, लक्ष्य को अपनी पाते हैं ।
खुशियों के फूल तब इनके, घर -आँगन में खिल जाते हैं ।।
डॉ० रश्मि अग्रवाल ‘रत्न’