पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / गुरूद्वारा बाबा नामदेव समिति स्त्री सत्संग बाबा नामदेव अरोड़ा परिवार साकेत नगर व आर०एस०टी० शो द्वारा गुरूतेग बहादुर व गुरू अरजन देव का पावन प्रकाश आगमन पर बड़ी श्रद्धा भक्ति से 28 अप्रैल दिन रविवार सांयकाल 6 बजे से मनाया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से दरबार साहब अमृतसर से आये हुए हजूरी रागी नरेन्दर सिंह का जत्था व कानपुर के विभिन्न स्त्री सत्संग जत्थे बन्दियों द्वारा गुरूजी की वाणी श्लोक महल्ला नोवा के पाठ व रितु जी स्त्री सत्संग बाबा नामदेव द्वारा गुरुवाणी के गायन किये जायेंगे। इस विशेष अवसर पर कानपुर के समस्त स्त्री सत्संग जत्थों का सम्मान किया जायेगा। विशेष रूप से देश का गर्व मतदान पर्व के लिए सिक्ख समाज व आने वाले श्रद्धालुओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा एवं एक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया जायेगा। गुरू के अटूट लंगर के साथ चाय, नाश्ता का भी प्रबन्ध रहेगा।प्रेसवार्ता में अशोक अरोड़ा, गुरदीप सहगल, कुलवंत सिंह, चरनजीत सिंह, श्रीचन्द्र असरानी, हरदीप सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे