पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / जयपुर मे राजस्थान राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन में किया जा रहा है यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता जो की देहरादून में 8 मई से 13 मई तक है उसका चयन किया जा रहा है इसके महासचिव अनिल कल्याण ने कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के रेफरी कमीशन सदस्य, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज एवं एशियाई कराटे फेडरेशन के जज तथा उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के मुख्य रेफरी विजय कुमार को राजस्थान राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए मुख्य निर्णायक मंडल के रूप में नियुक्त किया। हंसी भरत शर्मा कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष ने विजय कुमार को यह नियुक्ति प्रदान की । प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक जयपुर में आयोजित होगी, जिसमें विजय कुमार रेफरी सेमिनार और राजस्थान के समस्त रेफ्रियों की परीक्षा भी संपन्न करेंगे और प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में सभी जजस का मार्गदर्शन करेंगे उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन के महासचिव जसपाल ने एवं कानपुर कराटे की अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार एवं सुनील कुमार ने विजय को शुभकामनाएं दी। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ. प्रभाकर,आशीष कटियार, विभाग अध्यक्ष डा. श्रवण तथा निमिषा एवं अन्य कोचस ने शुभकामनाएं दी।