जलेसर पुलिस मुर्दा को 107/116 में किया पावन्द।*
रवेन्द्र जादौन दैनिक अमर स्तम्भ
एटा जलेसर तहसील के अन्तर्गतथाना कोतवाली द्वारा एक ऐसा अनसुना, अनदेखा व अनहोनी मामला उजागर हुआ है, जिसकी कलपना मात्र से ही पुलिस प्रशासन की थू-थू होनी निश्चय है। आखिर आए दिन चर्चा में रहने वाली जलेसर पुलिस ने चुनाव की अच्छी तैयारी करते हुए मुर्दों को भी नहीं वख्सा है।
कस्वा जलेसर के स्व0 महेश चंद्र पुत्र गोकुल चंद्र मोहल्ला किरी की मृत्यु फ़रवरी 2024 में हो चुकी थी वावजूद इसके मुर्दा व्यक्ति की चालानी उपजिला मजिस्ट्रेट जलेसर के यहाँ पेश की गई। उपजिला मजिस्ट्रेट ने भी जलेसर पुलिस का अपार विश्वास कायम रखते हुए अपने हस्ताक्षर से चालानी को पास कर दिया।जिससे प्रतीत होता है कि जलेसर पुलिस के पास कोई खाता न वही, मुंशी ने जो लिख दिया वही सही।
अब देखना यह है कि आगामी समय में लोक सभा चुनाव के समय में जलेसर पुलिस प्रशासन कितनी तैयारी के साध मैदान में उतरकर विकेट चटकाने का प्रयास करता है या फिर खुद ही आउट होकर पवेलियन लौट जायेगा।