मो.फारुक संवाददाता ।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) मौरावां से सवारियां लेकर उन्नाव जा रही चांद बस सर्विस की निजी बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में बैठी 26 सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजवाया जहां चार की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों का सीएचसी में ही इलाज चल रहा हैं। और बस चालक मौके से भाग निकला।
शुक्रवार शाम समय लगभग 6:30 बजे मौरावां से लगभग 26 सवारियां लेकर उन्नाव जा रही निजी बस दही-मोहनलालगंज मार्ग पर पुरवा क्षेत्र के तुसरौर गांव के पास बस का अचानक टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गयी बस में बैठी 26 सवारिया गंभीर रुप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ सोमेन्द्र विशवास व कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने सभी घायलों को सीएचसी भेजवाया जहां अशोक कुमार निवासी गुलहरिया मौरावां, कुसमा देवी निवासी फजलखेड़ा मौरावां, बीनू निवासी गुलहरिया, शिवा निवासी गोकुलबाबा उन्नाव की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलो में जीवन लाल, विनोद, यश, चाहत, पूजा, सरोज, वर्षा, रामदुलारे, नूर फातिमा, अंश, सोनी, रुबी, आयत, राधा, अशोक, समीर, सपना, रामदुलारी का सीएचसी में भर्ती कर इलाज चल रहा हैं। वहीं बस का चालक मौके से भाग निकला। इस संबंध में सीओ सोमेन्द्र विशवास ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं चालक का पता लगाया जा रहा हैं शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।