मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।जिले के जतारा वन क्षेत्र के कछौरा बीट में रविवार को अवैध रेत के उत्खनन का मामला सामने आया है। उर नदी से लोग अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे। जानकारी लगते ही जतारा वन परिक्षेत्र अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध रेत का उत्खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। वन अमले ने मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की है।
पलेरा थाना प्रभारी अनुमेहा दुबे ने बताया कि रविवार दोपहर वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने कछौरा बीट में अवैध रेट उत्खनन की सूचना दी थी। वन टीम के साथ पुलिस बल मौके पर शाम 5 बजे रवाना किया गया।
बीट कछोरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 279 उर नदी में वन माफिया एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टरों से वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। वन अमला जैसे ही बढ़ने लगा तो माफियाओं ने नदी में उत्खनन का काम रोक दिया।
जेसीबी का ऑपरेटर मशीन बंद कर मौके से भागने लगा। इसके अलावा अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग निकले। आरोपी गांव की महिलाओं और पुरुषों की भीड़ को बुलाकर मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गए।
इसके बाद वन टीम ने पुलिस बल की मदद से जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिला बदर आरोपी सरजू प्रसाद राजपूत, सुरेंद्र जोशी, शीपू खरे और अन्य दो महिलाएं सहित जेसीबी मालिक बाबा खान पलेरा के खिलाफ भारतीय अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया