अवैध रेत उत्खनन का मामलाः वन विभाग की टीम से 5 ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए माफिया, जेसीबी मशीन जब्त की

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ़।जिले के जतारा वन क्षेत्र के कछौरा बीट में रविवार को अवैध रेत के उत्खनन का मामला सामने आया है। उर नदी से लोग अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे। जानकारी लगते ही जतारा वन परिक्षेत्र अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध रेत का उत्खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। वन अमले ने मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की है।
पलेरा थाना प्रभारी अनुमेहा दुबे ने बताया कि रविवार दोपहर वन परक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने कछौरा बीट में अवैध रेट उत्खनन की सूचना दी थी। वन टीम के साथ पुलिस बल मौके पर शाम 5 बजे रवाना किया गया।
बीट कछोरा के संरक्षित कक्ष क्रमांक पी 279 उर नदी में वन माफिया एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टरों से वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। वन अमला जैसे ही बढ़ने लगा तो माफियाओं ने नदी में उत्खनन का काम रोक दिया।
जेसीबी का ऑपरेटर मशीन बंद कर मौके से भागने लगा। इसके अलावा अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग निकले। आरोपी गांव की महिलाओं और पुरुषों की भीड़ को बुलाकर मौके से ट्रैक्टर लेकर भाग गए।
इसके बाद वन टीम ने पुलिस बल की मदद से जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिला बदर आरोपी सरजू प्रसाद राजपूत, सुरेंद्र जोशी, शीपू खरे और अन्य दो महिलाएं सहित जेसीबी मालिक बाबा खान पलेरा के खिलाफ भारतीय अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...