पिस्तौल की नोक पर बडी़ लूट को दिया अंजाम
जलेसर प्रतिनिधि दैनिक अमर स्तम्भ
एटा/जलेसर- राहुल कौशिक की बिहारीजी ट्रेडर्स के नाम से इनवर्टर की दुकान है जिससे लुटेरों ने जबरन 3 लाख 80 हजार रुपए लूटकर घटना को अंजाम दिया।लूट की खबर पाते ही दुकानदारों में सनसनी फैल गई। दुकानदारों में तरह-तरह की बातों एवं व्यापक भय व्याप्त हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और पीड़ित दुकानदार से घटना के बारे में और चोरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने लगी। निरीक्षण के दौरान एक लुटेरे का फोन दुकान में पड़ा हुआ पाया गया। लुटेरों ने सागर ताल के निकट स्थित दुकान पर पीड़ित राहुल के भाई की गर्दन पर रिवाल्वर रखकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस छानबीन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों की पहचान करने में जुट गई है। पीड़ित के भाई के अनुसार लुटेरे क्रेटा और बैंजो कर में सवार होकर आधा दर्जन से अधिक आए थे और संस्थान में घुसकर जबरन रिवाल्वर की बल पर गल्ले का ताला तोड़कर रुपए ले जाने में सफल रहे। दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन की लापरवाही और संज्ञान हीनता का दुष्परिणाम व्यापारी भाइयों को झेलना पड़ रहा है। समय रहते अगर पुलिस प्रशासन में जागृति नहीं पैदा की गई तो आने वाले समय में व्यापार भाइयों के साथ और भी अन्य जघन्य घटनाएं कारित की जा सकती हैं। व्यापारियों के तवकों में अनेक चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। जो किसी न किसी रूप में पुलिस प्रशासन पर उंगली उठाने का काम कर रही हैं।अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस कितनी जिम्मेदारी से अपने दामन बचाने में कामयाब हो पाती है।