मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहला रुझान 9 से 9.30 बजे के बीच आ सकता है। काउंटिंग को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। टीकमगढ़ लोकसभा की आठ विधानसभाओं की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी और छतरपुर में होगी। शाम तक लोकसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने होगा।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा मतों की मतगणना सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज नवीन परिसर ढोंगा में प्रारम्भ होगी। ईव्हीएम में डाले गए वोट और पोस्टल बैलट के मतों की गणना एक साथ प्रांरभ होगी।
विधानसमा क्षेत्र टीकमगढ़ और खरगापुर में 18-18 टेबल और जतारा में 16 टेबल पर मतगणना की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ की काउंटिंग 15 राउंड में पूरी होगी। जबकि जतारा और खरगापुर में 16 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलट की मतगणना अलग कक्ष में होगी। जिसके लिए 6 टेबल लगाई गई है। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्त्ता स्वयं उपस्थित रहेगा।
मतगणना के लिए मंगलवार को सुबह 6 बजे संबंधित कर्मचारी मतगणना स्थल पर उपस्थित होगें। जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे कैमरा, मोबाइल, ब्लूटूथ ले जाने की अनुमति नहीं है। एसपी ने मतगणना स्थल के पास धारा 144 लागू लगा दी है।