जयपुर- विश्व पर्यावरण दिवस पर जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा बुधवार को जागृति प्रांगण निवारू रोड पर मंजू शर्मा पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष ने सभी आमजन को अशोका,नीम, तुलसी, सदाबहार,एलोवेरा,नीम, अश्वगंधा, व हारसिंगार के पौधे गमले सहित वितरित किये तथा 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया। मंजू शर्मा ने स्लोगन भी दिया,बरगद एक लगाइए, पीपल रोपे पांच,घर घर नीम लगाइए, यही पुरातन सांच, पौधा रोपण कर धरती के तापमान को घटाना है। मंजू शर्मा ने आगे कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हर व्यक्ति को पेड़ लगाने चाहिए अन्यथा आने वाली पीढ़ी के लिये गर्मी बर्दास्त से बाहर हो जाएगी। इस अवसर पर – नमीता अग्रवाल,भव्या शर्मा, डा सुरभि सिंह पूवी साईवाल, प्रभा शर्मा, बबीता पांचाल, विजया सिंघल,खुशबू, दिया, शालू, यास्मिन व अन्य सदस्य उपस्थित रहेl