छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पर हुई एफआईआर, चतुर्वेदी ने कहा महाराज जी ने ही चलाया लठ,की अभद्रता

जिला ब्यूरो

टीकमगढ़ । जिले की बैतपुर खदान जो छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की बताई जा रही है को लेकर बड़ा विवाद शुरू हो चला है देहात थाना पुलिस ने छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज की है ।
धजरई तिगैला स्थित त्रिदेव मंदिर के महंत सीताराम दास ने बताया कि बैतपुर जगंल के पेड़ काटकर वहां खदान लगाई जा रही है जिसे रोकने के लिए अपने भक्तों के साथ वहां गये थे इसी बात को लेकर छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी अपने सौ- डेढ़ सौ साथियों के साथ मंदिर परिसर में आये और मारपीट करने लगे,जब गांव के लोग इकट्ठे हो गये तो भाग गये । इस मामले की देहात थाने में राजेंद्र शुक्ला उर्फ रामभजन दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने आरोपी आलोक चतुर्वेदी,अनीस खान व एक अन्य के खिलाफ धारा 323,147, 149,452 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है इसके पूर्व दोपहर बाद महंत सीताराम दास अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धजरई तिगैला पर चक्काजाम कर बैठे गये उनकी मांग थी कि जब तक पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन जेल नहीं जायेंगे तब तक उठेंगे नहीं । इधर पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि हमारी कंपनी खजुराहो मिनरल्स के नाम से बैतपुर खदान शासन से स्वीकृत हुई है जिसकी प्राथमिक कार्यवाहियां चल रही है इसी बीच महंत सीताराम दास अपने साथियों के साथ खदान पर गये थे और वहां तोड़ फोड़ करने लगे, जिसकी सूचना पर जब वहां पहुंचे तो महंत जी जा चुके थे इसलिए मैं बात चीत करने मंदिर पहुंचा तो महंत जी बात करने को तैयार ही नहीं थे और सीधे अपनी लाठी से हम लोगों पर बार करने लगे, अभद्रता करने लगे,विवाद बढ़ता देख हम लोग वहां से चले आये। उन्होंने कहा इसमें राजनीतिक चेहरे हैं जो पीछे से षड्यंत्र रच रहे हैं वो धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं । बहरहाल मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया है दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ बात कर रहे हैं पर जो भी हो प्रशासन और पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इधर कुछ तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जो घटना की सच्चाई बयां कर रही है।
इनका कहना है –
घटना शर्मनाक है महाराज जी ने वृक्ष बचाने का संकल्प लिया है जिसे बचाने के लिए महाराज जी वहां गये थे इसलिए कुछ लोगों ने हमला किया है घटना की निंदा करते हैं । – राकेश गिरी पूर्व विधायक टीकमगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...