जयपुर। अमरनाथ यात्रा शुरू होने के साथ ही छोटी काशी के श्रद्धालुओं की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति के बैनर तले रविवार को 125 महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का जत्था जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा प्रदोष सेवा समिति के अध्यक्ष सुमित बसंल ने बताया कि पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में गलता गेट पर जयपुर संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज , भाजपा नेता रवि नैयर , सरस निकुंज के प्रवीण भी भैया , घाट के बालाजी मंदिर के स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज , परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य अमित शर्मा ,मेहंदीपुर बालाजी से सुदीप तिवारी , पुजारी संघ के कमलेश शर्मा, चैतन्य नीतीश एव अन्य ने भोले बाबा के बाराती बने यात्रियों को रवाना किया। यात्रियों का उनके परिजनों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। भगवान भोलेनाथ के स्वरूप के साथ यात्रियों ने रवानगी इसके पूर्व भजनों पर नृत्य किया। मोतीडूंगरी गणेश जी मंदिर में प्रथम पूज्य को धोक दी। गणपति का आशीर्वाद लेकर श्रद्धालु सालासर बालाजी के रवाना हुए। चूरू के इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर, स्वर्ण मंदिर अमृतसर, जम्मू, माता ज्वाला देवी, शिवखोड़ी, वैष्णो देवी के दर्शन करते हुए अमरनाथ बाबा के दर्शन करेंगे। वापसी में हरिद्वार में गंगा स्नान कर जयपुर लौटेंगे। यात्रियों के आवास, भोजन, नाश्ता सहित सभी सुविधाएं पूर्ण गुणवत्ता के साथ समिति की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।