महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / पनकी में काम दिलाने के नाम पर पीड़ित को लूटने के मामले में पनकी पुलिस ने चार शातिर लुटेरो को लूटे हुए माल के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक पनकी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि विगत दिनों पीड़ित युवक को चार युवकों ने काम दिलाने के नाम पर लूट लिया था जिनको रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना काकादेव क्षेत्र विजयनगर कॉलोनी निवासी संदीप गुप्ता शादी कार्यक्रमों में सजावट का काम करते हैं शुक्रवार शाम को फोन पर एक युवक ने कार्यक्रम में सजावट करने के लिए पनकी के गोपालपुर बुलाया था यहां पहुंचने पर युवक ने अपने तीन अन्य साथियों की मदद से उसका मोबाइल व लगभग 4000 रूपये लूट लिए थे जिसकी थाने में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। पुलिस को रविवार के दिन मुखबीर की जानकारी पर गोपालपुर से चार अभियुक्त क्रमशः शिवा यादव (19)पुत्र अर्जुन यादव निवासी कालिका नगर गोपालपुर पनकी, योगेश पुत्र राजेश कुमार (20)निवासी गोपालपुर, श्याम जी शुक्ला उर्फ दिनेश शुक्ला(25) पुत्र योगेश कुमार शुक्ला निवासी अंबेडकर नगर कच्ची बस्ती गुजैनी अजय शर्मा (18)पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी गोपालपुर थाना पनकी को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ मोबाइल के साथ 04 अन्य मोबाइल, एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक पनकी मानवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार,सत्यम मौर्य, कुलदीप सिंह रहे।