अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं होती हैं खुशहाली का सूचक : बसंत लाल पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
मुस्कुराए कानपुर द्वारा बिठूर रोड स्थित पारस यश कोठारी हॉस्पिटल के सहयोग से डॉक्टर डे के उपलक्ष में सम्मान समारोह का शुभारंभ विधायक सुरेंद्र मैथानी, पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस बसंत लाल, डॉ गौतम दास, डॉ अनुराग मेहरोत्रा, सिमरनजीत सिंह एवं संस्थापक डॉ सुधांशु राय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कानपुर आज स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है और यही स्वास्थ्य क्षेत्र विकसित कानपुर की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना बसंत लाल ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी शहर में खुशहाली का सूचक होती है।

मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा कि कानपुर के लिए एक विजन विकसित कर कार्य करें तो विकसित कानपुर का स्वरूप सरकार हो जाएगा। उन्होंने कहां आने वाले समय पर कानपुर एक मेडिकल टूरिज्म के केंद्र के रूप में उभर कर आएगा। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके सामाजिक कार्यों के दृष्टिगत सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के मिश्रा, डॉ बृजमोहन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सचिव डॉ कुणाल सहाय, नगर निगम मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निरंजन स्वरूप, डॉ रीता मित्तल, डॉ अनुराग केसरवानी, डॉ राहुल कपूर, न्यूरोसर्जन डॉ अमित गुप्ता, डॉ शरद दमेले, डॉ देवयानी शर्मा, डॉ विजय बजाज, डॉ रिद्धि पुरवार एवं डॉ आदित्य अग्रवाल रहे। प्रधान गुरु सिंह सभा सिमरनजीत सिंह परिवर्तन के डॉ राजेश ग्रोवर को एवं रॉयल ड्रीम वर्ल्ड स्कूल प्रबंधक रोहित मिश्रा को सामाजिक क्षेत्र में सम्मानित किया गया। पारस यश कोठारी हॉस्पिटल जोनल डायरेक्टर डॉ गौतम दास ने मुस्कुराए कानपुर के साथ सामाजिक विकास में कार्य करने के लिए सहयोग देने को कहा। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अनुराग मेहरोत्रा उपाध्यक्ष आईमए ने मुस्कुराए कानपुर के विजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा विजन शहर के लिए मजबूत स्तंभ तैयार करना है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के मिश्रा ने हैप्पीनेस पर कार्य करने पर बल दिया। स्वागत डॉ राव विक्रम सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामायनी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ कविता अरोरा डॉ ऋद्धि पुरवार ने किया। कार्यक्रम संचालन शिवांगी द्विवेदी एवं दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो शालिनी मोहन, डॉ सोनिया दमेले, प्रखर गुप्ता, डॉ अमरनाथ कश्यप, अनूप द्विवेदी, शिखा अग्रवाल, संदीप कुशवाह, मनीष तिवारी, रोहित मिश्रा, प्रीति रंजन, बृजेश शर्मा, डॉ मंजू जैन, डॉ राजीव चित्रांशी, हिमांशु राय, अनिल गुप्ता, डॉ मनीष यादव, डॉ लतिका माथुर, पंकज शर्मा, रिचा अवस्थी, डॉ अंशुमान सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...