भोपाल सिंह
बढ़ापुर: विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बैल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विद्युत पोल में करंट की शिकायत से आमजन में आक्रोश है। विद्युत विभाग व स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा किसान से जानकारी करना भी गंवारा नही किया गया।बताया जाता है कि नगर के मोहल्ला भजड़ावाला निवासी मोहम्मद वाजिद पुत्र अब्दुल सत्तार खेती का कार्य करते हैं। जिस कारण उन्होंने कृषि सामग्री लाने ले जाने के लिये बैल बुग्गी बनाई हुई है। सोमवार को देर रात्री वर्षा के बाद सवेरे किसान वाजिद बैल को नकटा नदी के किनारे घास चराने के लिये लेकर जा रहे थे। पुल के किनारे स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा लगाए गए लाइट के खम्बो में करंट आने के कारण जैसे ही बैल विद्युत पोल के नजदीक पहुँचा तो बैल करंट की चपेट में आ गया। बैल का रस्सा पकड़कर ले जा रहे वाजिद को भी करंट लगा जिस कारण रस्सा वहीं फेंककर वाजिद ने अपनी जान बचाई। परन्तु बेजुबान बैल करंट की चपेट से खुद को न बचा सका और मौके पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ गया। राहगीरों द्वारा बमुश्किल बैल को मौके से हटवा कर नकटा नदी में डलवाया गया। परन्तु इतना सब होने के बाद भी विद्युत विभाग व स्थानीय पंचायत प्रशासन के लोगो ने मौके पर पहुँच कर जानकारी करना भी गंवारा नही किया। बताते चलें कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है उसके ठीक सामने नुमाईश मेला लग रहा है जिसके चलते रात के अंधेरे में कई बाइक सवार इन विद्युत पोल के नीचे ही शरण लेते हैं जिस कारण किसी भी समय कोई जनहानि हो सकती है। किसान वाजिद का कहना है कि उनके बैल का उनको मुआवजा मिलना चाहिए।