भोपाल सिंह
बढ़ापुर: भारतीय न्याय संहिता के लागू होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना प्रांगण में आमजन की बैठक लेकर नए कानूनों से अवगत कराया है।भारत के कानून के नाम से शुरू की गई न्याय संहिता के बाद अब धाराओं के नाम सहित सजा में बदलाव के बाद सोमवार को सवेरे थाना प्रांगण में एक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा के आयोजन के लिये थाना बढ़ापुर को सजाया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी द्वारा सभा मे उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि अब नए कानून बनाये जाने के बाद हमे अंग्रेजों के कानून से मुक्ति मिली है। साथ ही नए कानून में सजा के लिये बदलाव किये गए। जिस कारण सभी की जिम्मेदारी है कि पूर्ण रूप से कानून का पालन करें तथा पुलिस आमजन की सेवा के लिये सदैव ततपर है। किसी भी समस्या के होने पर पीड़ित उनसे सीधे बात करें किसी के बहकावे में न आये। सभी लोग कानून का सम्मान करते हुए पुलिस का सहयोग करें। थाना प्रांगण में आयोजित बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ दिलशाद अंसारी,वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ खान,जावेद अंसारी,मोहम्मद अख्तर प्रधान,नवनीत सैनी,ठाकुर चंद्रपाल सिंह,अमर सिंह ग्राम प्रधान, जीशान,संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।