भोपाल सिंह
बिजनौर:- मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में आज दोपहर 03ः00 बजे विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में फैमिली आईडी सत्यापन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशन कार्ड का सत्यापन करते हुए अपात्र लोगों को लिस्ट से बाहर कर पात्र व्यक्ति को लिस्ट में शामिल करने की कार्यवाही करते हुए उक्त कार्य में तेजी लायें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि राशन कार्ड के एडिशन एवं डीलिटेशन में मानकों के अनुसार सही से सत्यापन की बारिकियों को देखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे पात्रों को ससमय सुविधा से आच्छादित किया जा सके। उन्होंने राशन कार्ड एडिशन एवं डीलिटेशन की कार्यों में लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के प्रति आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त कार्यों में अपेक्षित सुधार कराने के दृष्टिगत निरंतर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह मसला शत-प्रतिशत गरीबों से जुडा है उक्त के अन्तर्गत आमजन को परेशान करने का सीधा मतलब है कि अपने कार्य दायित्वों में लापरवाही प्रदर्शित होना है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में राशन कार्डों के सत्यापन में तेजी लाए और सर्वे भी बढ़ाये।इस अवसर पर परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्रीमती रचना गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।