भोपाल सिंह
बिजनौर/धामपुर 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी जीसी उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर मे मिलने वाले ए,बी तथा सी प्रमाण पत्र को एक समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स को प्रदान किए गए यह समारोह केएम इंटर कॉलेज धामपुर में संपन्न हुआ l राष्ट्रीय कैडेट कोर में परीक्षा में सफल हुए कैडेट्स को ही ये सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं l राष्ट्रीय कैडेट कोर की जूनियर डिवीजन में ए प्रमाण पत्र कैडेट्स को प्राप्त होते हैं तथा सीनियर डिवीजन में बी तथा सी प्रमाण पत्र कैडेट्स को प्रदान किए जाते हैं। अपने अपने प्रमाण पत्र प्राप्त कर सभी कैडेट्स खासा उत्साहित दिखाई दिए इस समारोह में लगभग ५०० कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए कमान अधिकारी ने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको भविष्य में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय कैप्टन मोहम्मद यूनुस लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा लेफ्टिनेंट शशांक कुमार शर्मा लेफ्टिनेंट मोहम्मद जाहिद,फर्स्ट अफसर मुकेश कुमार,सूबेदार अवतार सिंह बीएचएम नरेंद्र सिंह हवलदार,विनोद नेगी हवलदार मनोज राय,प्रधान सहायक लिपिक सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे।