विपिन ठाकुर
नजीबाबाद।भारतीय किसान यूनियन खालसा की एक आवश्यक बैठक किशनपुर आंवला यूनिवर्सल चिल्ड्रन एकेडमी में आयोजित हुई जिसमें बैठक की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन खालसा के जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य ने की बैठक का सफल संचालन जिला सलाहकार भारतीय किसान यूनियन खालसा मदन गोपाल टोंक द्वारा किया गया, भारतीय किसान यूनियन खालसा के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन खालसा पूरे भारत में कई राज्यों में यूनियन का विस्तार कर चुकी है ,भारतीय किसान यूनियन खालसा का उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त समाज और नशा मुक्त सामाज बनाना है , भारतीय किसान यूनियन खालसा तहसील उपाध्यक्ष नजीबाबाद दुष्यंत रावत के द्वारा बैठक में कहा गया कि यूनियन की विचारधारा से प्रभावित होकर भारतीय किसान यूनियन में किसान भाई जुड़ रहे हैं ।इसी क्रम में किशनपुर अमला में हुई बैठक में किसान भाइयों को सदस्यता दिलाई गई जिसमें नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम किशनपुर आंवला को ग्राम अध्यक्ष किशनपुर आंवला, ब्रह्मपाल निवासी ग्राम किशनपुर आंवला को ग्राम उपाध्यक्ष किशनपुर अलावा, विपिन कुमार निवासी ग्राम किशनपुर आंवला को ग्राम सभा महामंत्री किशनपुर आंवला बनाया गया।गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम भदौला पोस्ट झक्काकी को ब्लाक नजीबाबाद कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, संजय कुमार ग्राम मौजमपुर सादात तहसील नजीबाबाद को ब्लाक नजीबाबाद कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, गोपाल निवासी ग्राम किशनपुर आंवला को ब्लाक नजीबाबाद कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ,भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को मनोनीत पत्र दिए गए।