विपिन ठाकुर
नजीबाबाद भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत तहसील कंपाउंड में संपन्न हुई बैठक में सभी किसानों ने अपने-अपने विचार रखें प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर किसान गंभीर नजर आए बिजली विभाग के अधिकारियों पर किसानों ने काफी गंभीर आरोप लगाए और कहा की बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि पहले घर का बिल जमा करें उसके बाद ही कुएं पर बिजली दी जाएगी अगर एक घर का व्यक्ति बिल जमा न करें तो क्या सारे किसान अपनी फसल को पानी नहीं देंगे कुलबीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए तहसील प्रशासन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए वही चौधरी बलराम सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया भोपाल सिंह राठी इमरान जाहिर ने बैठक को संबोधित करते हुए किसानों के हित की बात वह एकता पर बल दिया उधर गालिब अंसारी ने भी बैठक को संबोधित किया अरविंद राजपूत ने भी इकबाल सिंह गजेंद्र सिंह ठाकुर मनोज कुमार राजपूत नीरज कुमार शहाबुद्दीन नगर अध्यक्ष किरतपुर मोहम्मद सफदर वह बड़ी तादाद में किसान उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता हाजी हनीफ ने की संचालन चौधरी हितेश कुमार ने किया मासिक बैठक में किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह डिकेत के चोन पर चलने की सौगंध ली।