गाड़ी वाले मुझे बिठा ले जाना गुरु के धाम अरे भाई क्या लेगा। क्या लेगा भाई क्या लेगा बोल किराया क्या लेगा। गाड़ी वाले—-
गुरु पूर्णिमा आई है तू मेरा गुरु भाई है। गुरु शरण मैं चाल बावले हो जाएगा कल्याण। अरे भाई क्या लेगा।गाड़ी वाले —
गुरु शरण में जाएगा राम नाम फल पाएगा। राम नाम की नाव बैठकर होजा भव से पार। अरे भाई क्या लेगा। गाड़ी वाले —
तेरी गाड़ी पुरानी है तू पूरा अज्ञानी है। सौंप दे प्यारे गुरुदेव को जीवन की लगाम। अरे भाई क्या लेगा। गाड़ी वाले —
गुरु की महिमा न्यारी है मिलवाते बनवारी है । गुरु बिना नहीं राम मिलेंगे कर ले जीतना ध्यान।अरे भाई क्या लेगा।गाड़ी वाले —-
गजानंद ने गुरु ज्ञान को जीवन में अपनाया है। सब लोगों को अपना समझा कोई नहीं पराया है। गुरुदेव की बात मानकर बन जा तू इंसान अरे भाई क्या लेगा। गाड़ी वाले —
श्री नारायण है गुरु हमारे त्रिवेणी में धाम। पार उतरने का मंत्र बताकर हो गए अंतर ध्यान। अरे भाई क्या लेगा।गाड़ी वाले–