बुजुर्ग दंपती की दम घुटने से मौत: टीकमगढ़ में तेज बारिश के बीच 2 मंजिला बिल्डिंग में 6 घंटे तक उठती रही लपटें

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ़ में बुधवार सुबह करीब 5.30 बजे कपड़ा शोरूम में आग लग गई। दूसरी मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। करीब 11.30 बजे दोनों के शव बाहर निकाले गए।
ग्राउंड फ्लोर पर बने शोरूम में लगी आग ने कुछ ही सेकंड में ऊपर की दो मंजिलों को चपेट में ले लिया। बिल्डिंग का फ्रंट साइड में पीवीसी वर्क से कवर था, इसलिए प्लास्टिक जलता गया और आग तेजी से बढ़ती चली गई। आग इतनी भीषण थी कि तेज बारिश के बीच भी लपटें उठती लगीं। फायर ब्रिगेड ने 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया था, लेकिन कुछ देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ आग फिर से भभक गई। फायर ब्रिगेड की 6 टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं।
एसडीएम संजय दुबे ने बताया, ग्राउंड फ्लोर पर कपड़ा शोरूम है। पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन (60) और चाची सुलोचना जैन (57) रहते थे। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग से बाहर निकल आए, लेकिन उनके चाचा-चाची दूसरी मंजिल पर फंस गए।
शोरूम के सामने रहने वाली पूनम जायसवाल ने बताया, मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले। सामने अस्तोन एम्पोरियम से धुआं निकल रहा था। मोहल्ले वालों को बुलाकर दुकान मालिक को कॉल किया। वे परिवार समेत बाहर आ गए। इसके बाद एसपी और फायर ब्रिगेड टीम को जानकारी दी।
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...