मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) देश के 11वें राष्ट्रपति एवं जाने माने वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की 9 वीं पुण्य तिथि पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विद्यालय संचालक रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
शनिवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की 9 वीं पुण्य तिथि पर स्थानीय श्रीमती राम रानी देवी चौरसिया पब्लिक स्कूल शिव-विहार में छात्रों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर छात्रों को उनके जीवन चरित्र के विषय में विस्तार से बताया गया। विद्यालय संचालक रत्नम चौरसिया एडवोकेट ने कहा कि डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम एक महान वैज्ञानिक और भारत के 11 वें राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। उन्होंने भारत के मिसाइल विकास कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एयरोस्पेस व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए डॉ० कलाम को” भारत के मिसाइल मैन” के रुप में जाना जाता है। उनका निधन बीते वर्ष 2815 को आज ही के दिन हो गया था। उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण व पद्म भूषण समेत कई महत्वपूर्ण पुरस्कार मिले।