ललितपुर- तालबेहट । पूराकलां थाना के चौकी नत्थीखेड़ा क्षेत्र में बालू एवं खण्डा का अवैध खनन कारोबार फलफूल रहा है। वन क्षेत्र बिरधा बीट और वाय नाला गेवरा गुंदेरा में हमेशा व खुलेआम अवैध खनन होता रहता है। अवैध कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। अगर कोई शिकायत करता है तो पुलिस उसकी आवाज को दबाने का काम करती है। उसे संरक्षणदाता दारोगा घंटों पुलिस चौकी पर बैठा देते हैं। अवैध कारोबार में लिप्त ट्रैक्टर चालक भी बेखौफ फर्राटा भरते रहते हैं।
पूराकलां थाना के नत्थीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में बालू के अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है। वर्तमान दरोगा के कार्यकाल में बेखौफ होकर यह जरायम धंधा चलता है। गेवरा गुंदेरा के पहाड़ियों में शाम होने के साथ ही भीड़ लग जाती है। वहीं जामनी नदी घाट में गांव झाबर पुराखुर्द के पास रात में लोग बालू का खनन करने के बाद उसे किसी स्थान पर एकत्र करते हैं। सूर्य उगने के साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली से इसकी सप्लाई शुरू हो जाती है। बाइक पर दो लोग आगे-आगे चलते हैं। अवैध खनन में करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली लगी है। चौकी नत्थीखेड़ा के पुलिसकर्मी बालू लाद कर निकलने वाले ट्रैक्टर का हिसाब-किताब रखते हैं।