युग – युगांतरण तक ऐ मेरे वीर जवानों तेरी शहीदों की कहानी हमेशा याद रहेगी।
युवा पीढ़ी की प्रेरणा मिलेगी वीर शहीदों से आपका बलिदान अजर अमर रहेगा ।पीढ़ी दर पीढ़ी तक।
पूरे भारतवर्ष में एवं घर-घर में शहीदों की शादत अमर रहेगी। हर घर में अमर गाथा युवा पीढ़ी को सुनाई जाएगी।
वीर शहीदो द्वारा भारत का मान सम्मान एवं स्वाभिमान ना जाने दिया।
भारत की रक्षा के लिए शहीदों ने जो विषपान पिया और भारत का गौरव बढ़ाया।
जय हिंद जय भारत भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद वंदे मातरम!
वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, एवं रचनाकार सुरेंद्र कुमार बिंदल “अग्रवंशी “(कांवट – नालोट) जयपुर राजस्थान!