घटिया निर्माण: पहली ही बारिश में बहा करोड़ो का सुकुवां ढूकुवां डैम रोड
रिपोर्ट। राजेश कुमार के साथ भागचंद्र राजपूत
तालबेहट – बबीना। ब्लाक के कंधारीकलां एवं उगरपुर पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले सुकूवा ढूकुवा डैम पर बना पूराकलां से बबीना जाने वाला रोड गुरुवार को ढह गया। लाखों की लागत से बनाया गया यह रोड मौसम की पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। इसे वर्ष 2023-24 में स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर निस्तारी व अन्य जरूरत के लिए शासन ने सिंचाई विभाग झांसी के माध्यम से बनवाया था।
ग्रामीणों का कहना है कि जब रोड बनाया जा रहा था तभी इसमें घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा था। उस दौरान जब घटिया निर्माण का विरोध किया गया तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि पहली बारिश में ही डैम रोड बह गया। इलाके के प्रधान प्रतिनिधि रामकिशन यादव(भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष तालबेहट) ने बताया कि सिंचाई विभाग झांसी के अफसरों व ठेकेदार ने मिलकर यहां लाखों रुपए का बंदरबांट किया है। उन्होंने बताया कि जब सुकुवा ढूकुवा डैम रोड बनकर तैयार हुआ था उसी दिन इसमें दरारें पड़ गई थी। इसकी शिकायत विभाग अफसरों को पहले ही लिखित में की थी फिर भी उन्होंने ठेकेदार को घटिया रोड बनाने के पैसे दिए। और बताया कि इस डैम रोड पर सैकड़ो गांव का आवागमन रहता है।
बरसों की मांग के बाद बना था
पूराकलां क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोगों को बबीना झांसी जाने में बारिश दिनों में आने जाने की समस्या बनी रहती थी। ऐसे में ग्रामीणों की वर्षों की मांग के बाद इस पर रोड निर्माण गया था। वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।