महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / मुस्कान फाऊंडेशन ट्रस्ट परिवार के द्वारा 8 अगस्त दिन गुरुवार को खलासी लाइन स्थित पी. एस बेसिक शिक्षा स्कूल प्रांगण में संस्था के द्वारा 81 पौधे लगाए गए। जिसमें मुख्य रूप से फलों के, बेलपत्र, आमला, अशोक,जड़ी बूटी वृक्ष लगाए गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार उपस्थिति रही, उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि एक पेड़ एक जीवन को बचाता है ऐसे में पर्यावरण का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। संस्था की अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पौधा मां के नाम पर संस्था के द्वारा गायत्री परिवार के सहयोग से 81 पौधे लगाए गए हैं, संस्था इसी प्रकार से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक रहेंगी, और आगे भी संस्था के द्वारा यह अभियान चलता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेसिक शिक्षा स्कूल की प्रधानाचार्य हेमन संत , अनिल शुक्ला,नेहा कटियार, नीलम सिंह, प्रभा पांडे, आशीष गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, सीमा सिंह, आरती लाल श्रीवास्तव, कुसुम शुक्ला,कमला धर्म वानी,आदि उपस्थित रहे।