भू-माफियाओं ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बेच दी 1 एकड़ जमीन, एसपी ने दिए जांच के आदेश

जिला ब्यूरो/मनोज सिंह

टीकमगढ़। टीकमगढ़ तहसील के बड़ौरा घाट गांव में फर्जी तरीके से एक एकड़ जमीन बेचने का मामला सामने आया है। फर्जी भू स्वामी और आधार कार्ड बनाकर 1 एकड़ जमीन बेच दी गई। बुधवार को किसान परिवार ने मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी से की है। एसपी ने एसडीओपी को मामले की जांच सौंपी है। साथ ही तहसीलदार ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, शहर के रौरैया मोहल्ला निवासी रामदयाल अहिरवार की जमीन बड़ौरा घाट में है। रामदयाल की शादी नहीं हुई थी। पिछले 15 साल से वह घर से लापता है। रामदयाल की भाभी द्रोपती पत्नी स्व. परमू अहिरवार ने बताया कि भूमि खसरा नंबर 299/2/2/7/2 और 300/2/2/2 दोनों के कुल रकवा 1.602 आरे में से 1/4 हिस्सा उनके देवर रामदयाल अहिरवार के नाम था।

उन्होंने बताया कि उनके देवर रामदयाल अहिरवार करीब 15 साल पहले घर छोड़कर कहीं चले गए थे और फिर वापस नहीं लौटे। कुछ दिन पहले हल्का पटवारी ने बताया कि रामदयाल अहिरवार की जमीन बेच दी गई है। उसकी जमीन कृष्णकांत अग्रवाल निवासी नूतन विहार कॉलोनी ढोंगा ने खरीदी है।

*फर्जी भू स्वामी बनाकर बेची जमीन*

रजिस्ट्रार दफ्तर में किसी दूसरे व्यक्ति को रामदयाल अहिरवार बनाकर पेश किया गया। भू माफियाओं ने उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया। जब मामले की जानकारी द्रौपदी अहिरवार को हुई तो उन्होंने विक्रय पत्र निकलवाया। उसे देखा तो उस पर चस्पा फोटो रामदयाल की नहीं निकली
द्रौपदी ने बताया कि रजिस्ट्री के समय लगाया गया आधार कार्ड नंबर 1350 9154 1949 भी गलत निकला। क्योंकि जब आधार नंबर की जांच करवाई तो आधार कार्ड वैद्य नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री में लगाए गए आधार कार्ड में लगी फोटो उनके देवर की नहीं है। निवास का पता भी गलत लिखा है।
*हस्ताक्षर की जगह लगाया अंगूठा*

द्रोपदी अहिरवार का कहना है कि उनके देवर रामदयाल पांचवी कक्षा पास हैं। वे हस्ताक्षर करते थे, जबकि रजिस्ट्री पर अंगूठा लगा हुआ है। ऐसे में साफ है कि भू माफियाओं ने फर्जी रजिस्ट्री करवाई है।

*कलेक्टर और एसपी से की शिकायत*

फर्जी रजिस्ट्री के मामले में कलेक्टर और एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। रामदयाल की भतीजी राखी अहिरवार ने बताया कि एसपी ने एसडीओपी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। इस दौरान फर्जी रजिस्ट्री कराने वालों ने 5 लाख रुपए लेकर शिकायत वापस लेने की धमकी दी है।

जांच में लिया गया है मामला

एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि बड़ौरा घाट गांव में एक एकड़ जमीन फर्जी तरीके से बचने की शिकायत द्रौपदी अहिरवार ने दर्ज कराई है। सीएम के प्रोग्राम के चलते व्यस्तता चल रही है। मामले की जांच के बाद फर्जी रजिस्ट्री कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...