जयपुर- सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निवारू रोड झोटवाड़ा में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी, कृष्ण सुदामा मिलन, कृष्ण बाल लीलाएं, माखन चोर, शेषनाग आदि की झांकियां प्रस्तुत कीं। इसके साथ ही, स्कूली बच्चों ने दही हांडी का भी आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं दोनों ने बड़े जोश के साथ भाग लिया और 21 फीट ऊपर लगी दही हांडी को एक दूसरे की मदद से फोड़ा।
कार्यक्रम में मंजू शर्मा, उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड; जीवीएम स्कूल के डायरेक्टर भरत शर्मा और शाला की प्रधानाचार्य भव्य शर्मा जी उपस्थित रहे और बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की। साथ ही, बच्चों को श्री कृष्ण की लीलाओं, उनके चरित्र और उनकी मित्रता के बारे में जानकारी दी गई, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम के अंत में, बच्चों के लिए टग ऑफ वार खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर हिस्सा लिया और अपने बल एवं एकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बिपिन, नवीन यादव, रोहित, रवि शर्मा, नमिता अग्रवाल, और समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।