मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) बिजली विभाग ने बताया बिल को लेकर चलाया अभियान जहां नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में कांटे 185 कनेक्शन और राजस्व वसूली की।
रविवार को सुबह से अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार मौर्या व जेई अशोक कुमार पाल ने नगर के मियाटोला, कस्टोलवा, पीराशाह व गांव में बैगांव, कसरौर में 75 कनेक्शन काटे गये। तथा पाठकपुर पावर हाऊस के जेई अम्बिका प्रसाद ने पहाड़पुर, चंदनखेड़ा व सिकरी में 65 कनेक्शन काटे है। व एसडीओ अनिल वर्मा ने कांथा व मझिगवा सदकू में 45 कनेक्शन कटवाए। इस संबंध में एसडीओ अनिल वर्मा ने बताया कि बकाया बिल न जमा करने पर 185 कनेक्शन काटे गये है। तथा राजस्व वसूली में तीन लाख 56 हजार रुपये की वसूली हुई है। और अभियान जारी रहेगा।