जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि डाटा फीडिंग का कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें

भोपाल सिंह
बिजनौर :- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि डाटा फीडिंग का कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें तथा वास्तविक डाटा फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सबसेंटरस् पर बैठने वाली एवं न बैठने वाली सभी एएनएम की सूची बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन आशाओं द्वारा तीन या उससे कम डिलीवरी कराई गई हैं उनको चेतावनी जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र किरतपुर में संविदा पर तैनात नेत्र चिकित्सक द्वारा काफी समय से अनुपस्थिति संज्ञानित होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि उनके विरूद्व कार्यवाही अमल में लाएं।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आज शाम तीन बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।उन्होंने समीक्षा करते हुए पाया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात डीएचओ को प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि का प्रयोग नहीं किया गया है, जो अनुचित है। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अच्छा कार्य करने वाले डीएचओ को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र नहटौर एवं बिजनौर अरबन क्षेत्र में परिवार नियोजन कैम्पों के आयोजन के बावजूद बहुत कम केस कराया जाना प्रकाश में आने पर संबंधित एमओआईसी को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष परिवार नियोजन कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जो भी पंजीकृत अस्पताल संचालित हैं, उनकी जांच करें और वहां कराए जाने वाले प्रसव की जानकारी भी प्राप्त करें, यदि उक्त कार्य में किसी आशा की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए।बैठक के दौरान उन्होंने चिकित्सालयों में सभी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ एन्टी स्नेक के इंजेक्शन उपलब्धता, आशाओं का भुगतान, आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी का भुगतान की समीक्षा सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिले में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति समीक्षा पर तेजी लाने एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतकों में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...