कम्पनी निर्माण चालू होने पर शिवसेना एवं ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन – मनहरण साहू

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने किया मेसर्स सेंट्रल सीमेंट कंपनी की जनसुनवाई का विरोध

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार(दैनिक अमर स्तंम्भ)

रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम सरोरा में मेसर्स सेंट्रल सीमेंट कंपनी का जनसुनवाई रखा गया था जिसमें रायपुर जिला से एवं तिल्दा ब्लॉक के सभी आल्हा अधिकारी एवं कंपनी प्रबंधन मौजूद रहे और अधिकारी एवं कंपनी प्रबंधन के द्वारा आम लोगों को कंपनी से जुड़े समस्त सुविधा एवं समस्याओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए जनसुनवाई प्रारंभ किया गया कुछ देर पश्चात आम लोगों के द्वारा कंपनी का जनसुनवाई के बारे में कुछ लोगों ने तो बिना कुछ सोचे समझे और बिना कुछ शब्द बोले ही मैं कंपनी का समर्थन करता हूं कहां गया तो कुछ लोग अपने फायदे का मांग करने लगे इस बीच शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू अपने टीम के साथ पहुंचकर कंपनी जनसुनवाई का विरोध करते हुए कहां की लगातार शासन प्रशासन के द्वारा आम जनता के जमीनों एवं सरकारी जमीनों पर लगातार नई-नई कंपनियों एवं उद्योग लगाए जा रहा है परंतु उस उद्योग से आम जनता को सिर्फ नुकसान ही नुकसान है जैसे कंपनी बनने से बड़ी-बड़ी वाहनों का आवागमन बढ़ जाता है जिस कारण सभी सड़के पूर्ण रूप से जर्जर हो जाता है और कंपनियों के द्वारा NOC में कुछ अलग लिखा जाता है और जमीन स्तर में कुछ अलग होता है कंपनियों के द्वारा किसी भी आम जनता को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होने दर्शाया जाता है और कंपनियों के द्वारा लोगों को अनेक प्रकार की समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है इस बीच महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू ने भी कंपनियों पर निशाना साधते हुए स्थानीय लोगों को कंपनियों में काम नहीं मिलता एवं अन्य राज्य से आए हुए झोलाछापों को यहां बिल्डिंग का मालिक बना दिया जाता है एवं बाहरी लोगों के द्वारा स्थानीय महिलाओं को गंदी नजर से देखा जाता है जिस पर जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगर कंपनी स्थानीय लोगों के ऊपर एवं स्थानीय आमजन की अनेक प्रकार की समस्या जैसे सड़क बिजली पानी धूल डस्ट से क्षेत्र को प्रदूषित किया जा रहा है जिस वजह से शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे इस जनसुनवाई का पूर्ण विरोध करती है और कंपनी कार्य चालू होने पर ग्रामीण एवं शिव सैनिकों के द्वारा आंदोलन किया जाएगा विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनहरण साहू महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री, साहू जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा,जिला उपाध्यक्ष द्रोपती मानिकपुरी,जिला सचिव मनोज यादव,तिल्दा प्रभारी इंदल सिंह, सरोरा ग्राम अध्यक्ष चुरावन यदू,जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू,हरीश निर्मलकर, वीरेंद्र मानिकपुरी, हरीश पाल, संतोष यादव, एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...